उड़ाका दल ने पकड़ा एक नकलची, रिस्टीकेट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 29, 2025

उड़ाका दल ने पकड़ा एक नकलची, रिस्टीकेट

नरैनी, के एस दुबे । सीताराम समर्पण महाविद्यालय में ओएमआर पेपर के दौरान एक छात्र नकल करते पकड़ा गया, उसे रिस्टीकेट कर दिया गया। सीताराम समर्पण महाविद्यालय में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाएं 19 अप्रैल से तीन पालियों में हो रही हैं, जिसमें आज प्रथम पाली में एक छात्र ओएमआर शीट पर पेपर दे रहे छात्र को प्राचार्य डा. डीसी गुप्ता ने पकड़ा। उसके पास हस्त लिखित नकल सामग्री मिली। प्राचार्य ने बताया कि काॅलेज में उड़ाका दल गठित है, जिसके तहत सभी पालियों दो से तीन बार विजिट किया जाता है, इससे नकल विहीन एवं

ओएमआर परीक्षा देते छात्र।

सुचिता पूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो सके उड़ाका दल में नोडल प्रभारी डा. रमाकान्त द्विवेदी परीक्षा प्रभारी डा. शिवगोपाल तिवारी उड़न दस्ता प्रभारी डा. सुशील तिवारी लक्ष्मी कान्त मिश्रा गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्मल तिवारी के साथ निरीक्षण किया। प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को नसीहत दी की पेपर के दौरान सुचिता बनाये रखें रिस्टीकेट छात्र बीए छष्ठ सेमेस्टर विषय अर्थशास्त्र का है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages