बच्चों ने प्रस्तुत किए नवीनतम तकनीकी प्रोजेक्ट - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, April 3, 2025

demo-image

बच्चों ने प्रस्तुत किए नवीनतम तकनीकी प्रोजेक्ट

केसीएनआईटी प्राइवेट आईटीआई. में नवाचार और तकनीक उत्सव का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । केसीएनआईटी प्राइवेट आईटीआई में गुरुवार को एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक, विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक, मैनेजर स्टूडेंट वेलफेयर व केसीएनआईटी प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रदर्शनी में इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए नवीनतम तकनीकी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इलेक्ट्रीशियन वर्ग में रोड एक्सीडेंट सेफ्टी, क्लैप बेस्ड स्विचिंग, ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम, एलईडी लाइट झूमर विथ ब्लूटूथ साउंड, डोर अलार्म, रेन डिटेक्टर, इलेक्ट्रिक बोट, अर्थक्वेक डिटेक्टर आदि प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। वहीं, फिटर ट्रेड में स्क्रॉल मशीन, लेटर स्टैंड, बर्ड फ्लावर स्टैंड, पाइप वाइस, आई लव आईटीआई लोगो, रॉकेट मॉडल एवं बहुउद्देशीय स्टैंड आदि आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर मुख्य निर्णायक मंडल में डायरेक्टर विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अध्यापक एसएन पाठक, शैलेश कुमार कुशवाहा, सलिल कुमार गुप्ता, अभिषेक द्विवेदी आदि सम्मिलित रहे। निर्णायकों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रोजेक्ट्स को इंडस्ट्री की मांग व दैनिक जीवन के लिए अधिक उपयोगी बनाने पर बल दिया। संस्थान के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

03bp04
बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों का अवलोकन करते अतिथि।

ये रही विजेता

बांदा। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में द्वितीय वर्ष के छात्रों के "एलईडी लाइट झूमर विथ ब्लूटूथ साउंड प्रोजेक्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रथम वर्ष के छात्राओं के रोड एक्सीडेंट सेफ्टी एवं ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम प्रोजेक्ट्स ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, फिटर ट्रेड में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के स्क्रॉल मशीन प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान मिला, जबकि पाइप वाइस व फुट ऑपरेटेड वाटर लिफ्ट पंप प्रोजेक्ट्स को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *