एडीएम राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज की मौजूदगी में हुआ समाधान दिवस का आयोजन
जसपुरा, के एस दुबे । शनिवार को थाना जसपुरा परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नायब तहसीलदार पैलानी मोहम्मद मुस्तकीम एवं थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी ने संयुक्त रूप से की।इस दौरान कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, लेकिन किसी का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। प्राप्त शिकायतों में एक मारपीट तथा एक गाली-गलौज से संबंधित प्रार्थना पत्र शामिल रहा, जबकि शेष 11 प्रार्थना पत्र भूमि विवाद से संबंधित थे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी को निर्देशित किया कि मारपीट और गाली-गलौज से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण
![]() |
| थाना दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते अधिकारी |
सुनिश्चित कराया जाए। वहीं भूमि विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्रों की जांच हेतु हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को निर्देश जारी किए गए। समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक रामकिशोर कुशवाहा, लेखपाल शिवनरेश, नीरज कुमार, राकेश अग्निहोत्री, वेदप्रकाश तथा उप निरीक्षक दिलीप यादव, दिनेश सिंह, रामू सिंह, सूरज पांडे, प्रवेश कुमार, आकाश गौरव, दीवान रामेंद्र प्रताप सिंह और दीपचंद्र राठौर समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कार्यक्रम शांति एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए और समस्याओं का समाधान आपसी समझदारी से करना बेहतर होता है।


No comments:
Post a Comment