पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को दबोचा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में अपराधियों पर नकेल कसने की अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए, प्रभारी एसपी सत्यपाल सिंह के निर्देश में मारकुंडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना दिनांक 23 मई की है, जब थाना मारकुंडी क्षेत्र के डोडामाफी की रहने वाली एक महिला ने थाने में अपनी 9 वर्षीय मासूम बेटी के साथ हुई हैवानियत की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की मां ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी अंकित पुत्र उमेश कोल ने न केवल उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया, बल्कि विरोध
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
करने पर उसे थप्पड़ों से मारा और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए, थाना मारकुंडी में तत्काल मुकदमा पॉक्सो एक्ट व अन्य उचित धाराओं में मामला पंजीकृत किया। प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी श्याम प्रताप पटेल ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। पुलिस टीम ने आरोपी अंकित पुत्र उमेश कोल को सतना-मानिकपुर मार्ग से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी श्याम प्रताप पटेल के नेतृत्व में सिपाही लालू यादव, सूर्यकान्त यादव तथा चालक मुख्य आरक्षी देवीदीन शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment