सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शतरंज चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शतरंज चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

13 प्रमुख विद्यालयों से 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

बांदा, के एस दुबे । भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ विहार में शनिवार को कमला मिश्रा स्मृति शतरंज चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और परंपरागत विधियों के साथ हुआ। मां सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से शुरुआत हुई। इसके बाद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष व पूर्व जिला कृषि रक्षा अधिकारी देवशरण मिश्रा व सेंट जेवियर स्कूल के चेयरमैन एनके चौधरी ने प्रतीकात्मक रूप से शतरंज खेलकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में बांदा जनपद के 13 प्रमुख विद्यालयों से 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो श्रेणियों अंडर-13 और अंडर-19 में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने बौद्धिक कौशल, रणनीतिक सोच और एकाग्रता का परिचय दिया। इस अवसर पर विद्यालय के नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा तथा उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव अजय मिश्रा ने

शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए प्रतिभागी।

संबोधित किया। अजय मिश्रा ने कहा कि जीवन भी शतरंज के खेल की भांति है, जहां हर चाल सोच-समझकर चलनी पड़ती है, क्योंकि एक चाल भविष्य की दिशा बदल सकती है। कित कुशवाहा ने कहा कि हम बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में निपुण बनाना चाहते हैं। शतरंज जैसे खेल विद्यार्थियों में धैर्य, निर्णय क्षमता और आत्म-विश्वास का विकास करते हैं। विद्यालय परिवार छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान कर, उन्हें हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है। आज का आयोजन भी उसी दिशा में एक सशक्त और प्रेरक प्रयास था। इस अवसर पर डॉ. दीपाली गुप्ता, डॉ. अर्चना भार्गव, डॉ. अर्चना मिश्रा, नरेन्द्र पुण्डरीक, उमा पटेल, भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी की निर्देशिका संध्या कुशवाहा, प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार, भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, विद्यालय क्रीडा अधिकारी वेद प्रकाश, ललित, सुमन चौहान, गीता मिश्रा, उमा शंकर मिश्रा, राजेश मिश्रा, अंकुर बाजपेयी तथा सृजन मिश्रा आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन कविता वर्मा ने किया |


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages