नेत्र शिविर में 174 रोगियों का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

नेत्र शिविर में 174 रोगियों का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत में विकास खंड स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन 

कमासिन, के एस दुबे । कस्बा कमासिन वह खेरा ग्राम पंचायत में विकासखंड स्तरीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गायत्री परिवार वह आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ ।शिविर में 174 मरीजों का परीक्षण जानकी कुंड चित्रकूट से आए चिकित्सकों द्वारा किया गया। फालोअप के अंतर्गत 7 मरीजों को चश्मा दिया गया, 40 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए जिसमें से 15 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण के लिए जानकी कुंड सतगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा गया, 65 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें चश्मा व निशुल्क दवा दी गई, 62

शिविर में मरीजों का उपचार करते चिकित्सक। 

मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा, पर्दे वह मांस बढ़ने की बीमारी पाई गई उन्हें निशुल्क दवा दी गई और उचित इलाज की सलाह दी गई । 174 मरीजों में 83 मरीजों को विशेष अभियान के साथ निशुल्क चश्मा वितरित किए गए। जानकी कुंड चिकित्सालय से आए हुए डॉक्टर पंकज गुप्ता नेत्र परीक्षण अधिकारी ,डा दिलीप नेत्र सहायक ,बृजेश यादव चश्मा विभाग ,सुशील मिश्र मेडिसिन, प्रमोद कुमार काउंसलर , सौरभ सहायक ने मरीजों का विधिवत परीक्षण किया । गायत्री परिवार के भवानीदीन यादव ,अभय तिवारी, ज्ञान यादव ने रजिस्ट्रेशन का कार्य किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages