कानपुर, प्रदीप शर्मा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को संभावित आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियों के लिए केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम ने बैठक की। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मोतीझील से घंटाघर तक भूमिगत कानपुर मेट्रो के द्वितीय चरण का उद्घाटन, नेवली पावर प्लांट घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट सहित कई अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
करने के कार्यक्रम 30 मई को प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शहर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत की तैयारियों में जुट जाएं। इस अवसर पर राम बहादुर यादव, गणेश शुक्ला,विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, मनीष त्रिपाठी, अर्जुन बेरिया, वीरेंद्र दिवाकर, राजन चौहान, शिवपूजन सविता, अनुराग शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment