बुजुर्गों की आंखों में लौटी उम्मीद
वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की सामाजिक संस्था सेवा भारती ने एक बार फिर मानवता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मुख्यालय के वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम जिला चिकित्सालय के सहयोग से डॉक्टरों की निगरानी में हुआ, जिसमें लगभग 80 वृद्धजनों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की गई। शुगर, बीपी, आंखों की जांच से लेकर वायरल फीवर, पेट संबंधी समस्याएं, खुजली, खांसी-जुकाम जैसी तमाम व्याधियों की जाँच कर आवश्यकता अनुसार दवाएं वितरित की गईं। साथ ही पेन जेल, मलहम, ओआरएस जैसी सामग्रियों की उपलब्धता भी की गई।
![]() |
| वृद्धाश्रम में मौजूद सेवा भारती की टीम |
सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने बताया कि चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार समय-समय पर दवा का वितरण किया जाता हैं। सेवा भारती डॉक्टरों की सलाह व सुरक्षा दोनों को लेकर अत्यंत सजग है। शिविर में उल्लेखनीय बात यह रही कि नौ वृद्धजनों को आंख के ऑपरेशन को और दो वृद्धों को चश्मा वितरण के लिए चिन्हित किया गया है। संस्था ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, इन वृद्धजनों का ऑपरेशन कराया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल ने कहा कि सेवा भारती निरंतर समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए कार्य कर रही है। सेवा भारती के जिला प्रचारक शंकर यादव ने बताया कि संस्था विशुद्ध रूप से गरीबों, वंचितों, दलितों व पिछड़ों की सेवा को समर्पित है। कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी महेंद्रनाथ ने कहा कि इन संगठनों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। सेवा कार्य में डॉ आशुतोष (आई सर्जन), डॉ रामनारायण (ईएनटी), विनोद कुमार (पीएनओ), संजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment