सीएसजेएमयू में किशोरियों के लिए निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

सीएसजेएमयू में किशोरियों के लिए निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों में निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार को  निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में विश्वविद्यालय, सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर,  रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ एवं रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विराट के संयुक्त  तत्वाधन में किया गया। ज्ञातव्य हो कि विश्व विद्यालय द्वारा किशोरियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान  का प्रारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा  28 सितंबर 2024 को  किया गया था। जिसके तत्पश्चात 16 नवंबर 2024 एवं 17 अप्रैल 2025 को निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत मंगलवार को चौथे निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार


पाठक द्वारा किया गया। टीकाकरण में 16 नवंबर 2024 को वैक्सीन का प्रथम डोज प्राप्त करने वाली 44 किशोरियों को द्वितीय डोज तथा 06 किशोरियों को प्रथम डोज लगाया गया। इस अवसर पर रोटरी के प्रोग्राम चेयरमैन एमपीएचएफ रो.अनुराग जैन, रो.अपर्णा जैन, रो.सुभाषिनी खन्ना,रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष रो.राजीव अग्रवाल, सचिव रो.दीपक अग्रवाल सहित रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विराट के का सक्रिय योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ.प्रवीन कटियार, डॉ.मानस उपाध्याय एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages