कानपुर, प्रदीप शर्मा - समाज में हर व्यक्ति चाहे वह महिला हो या पुरुष कुछ ना कुछ सामाजिक विकास के लिए कार्य करना चाहता है उसे सिर्फ एक विजन और दिशा दिखाने की जरूरत भर है ऐसे व्यक्तियों को एक दिशा देने, कॉमन प्लेटफार्म पर एकत्रित करने एवं सामाजिक क्षेत्र में एक नए विजन के साथ शुरुआत करने वाले मुस्कुराए कानपुर के संस्थापक डॉ सिधांशु राय को गोविंद नगर स्थित विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री बाल विकास एवं महिला कल्याण प्रतिभा शुक्ला ने जनक सम्मान से सम्मानित किया। डॉ सिधांशु ने कहा अगर हम अपने
व्यवसायिक कार्यों चाहे वह शैक्षणिक कार्य हो, बिजनेस, चिकित्सा या अन्य किसी भी क्षेत्र में सामाजिक दृष्टिकोण रखें तो निश्चित रूप से हम अपने शहर को विकसित स्वरूप प्रदान कर देंगे। उन्होंने कहा की अपने सीएसजेएम विश्वविद्यालय एवं कानपुर नगर को विकसित स्वरूप प्रदान करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उक्त अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ बी एन आचार्य, लायंस पूर्व गवर्नर वंदना निगम आयुर्वेदाचार्य डॉ मनीष यादव, डॉ अनिल चतुर्वेदी, संगीता श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment