केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । सामाजिक चेतना मंच ने केंद्र की मोदी सरकार के जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर बधाई दी है। मंच की ओर से प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया कि तीस अप्रैल को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमण्डल की आवश्यक बैठक में जातीय जनगणना कराने की घोषणा की गई है। जिसके लिए निरंतर पांच साल से सामाजिक चेतना मंच के माध्यम से ज्ञापन देकर देश की जनता की जातीय जनगणना कराने की मांग की जाती रही है। इस पर मंच पीएम समेत मंत्रिमण्डल का अभिनन्दन

कलेक्ट्रेट में पत्र देने के लिए खड़े मंच के पदाधिकारी।

करता है। इस जनगणना से अति पिछड़ी जातियों को लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा पत्र के जरिए विपक्ष को भी बधाई दी गई। इस मौके पर प्रांत संयोजक आरपी मौर्या एडवोकेट, जिलाध्यक्ष धीरेंद्र बहादुर पासवान, अरुण कुमार रावत एडवोकेट, रणजीत सिंह पटेल एडवोकेट, जीत सिंह यादव एडवोकेट, अमरनाथ कैथल एडवोकेट, इंद्र कुमार सिंह चौहान एडवोकेट, ज्ञानेंद्र कुमार पासवान एडवोकेट, रिशु सोनी एडवोकेट, ओमप्रकाश पाल एडवोकेट भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages