सीपीआईएम ने मनाया मई दिवस, मजदूरों में भरा जोश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

सीपीआईएम ने मनाया मई दिवस, मजदूरों में भरा जोश

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर क्षेत्र के बंवारा गांव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने कार्यक्रम का आयोजन किया। पार्टी सचिव जगरूप भार्गव की अगुवाई में एक रैली निकाली गई जो गांव की विभिन्न गलियों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से मजदूरों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

बंवारा गांव में मजदूर दिवस मनाते सीपीआईएम के पदाधिकारी।

इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड नरोत्तम सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार और विकास जैसे मुद्दों को नजरंदाज कर केवल धार्मिक गतिविधियों में ही लगी हुई है। मजदूर, किसान और युवा वर्ग परेशान होकर इधर-उधर भटक रहा है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सभा को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी मजदूर वर्ग की समस्याओं और उनके समाधान के लिए संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मजदूर एकता और जागरूकता ही उनके अधिकारों की रक्षा कर सकती है। कार्यक्रम में जगजीवन, रामदुलारे, बच्ची, राजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages