बसंती खेड़ा को जाने वाले मार्ग एक दशक से ध्वस्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

बसंती खेड़ा को जाने वाले मार्ग एक दशक से ध्वस्त

लोगों में नाराजगी का माहौल, आवाजाही में होती दिक्कत

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । बिंदकी-ललौली मुख्य मार्ग से बसंती खेड़ा गांव जाने के लिए दो मार्ग है लेकिन पिछले दस साल से अधिक हो गए दोनों मार्ग पूरी तरह से जर्जर हैं। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं जिससे लोगों का निकलना मुश्किल है। सड़क खराब होने के कारण लोगों में नाराजगी का माहौल है। शासन प्रशासन से जल्द सड़क बनवाने की मांग की गई है। खजुहा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी-जोनिहा मुख्य मार्ग से बसंती खेड़ा गांव जाने के लिए दो मार्ग है। भवानीपुर गांव तथा उसके पास से बसंती खेड़ा गांव जाने के लिए बने दो मार्ग 10 साल से भी अधिक समय से जर्जर पड़े हुए हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में नाराजगी का माहौल दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार दोनों सड़क बनवाने की मांग की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बसंती खेड़ा गांव के

जर्जर मार्ग में भरे पानी के बीच गुजरते वाहन।

रहने वाले अजीत पटेल ने बताया कि कई बार सड़कों को बनवाने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सड़क बनवाने की मांग किया। बसंती खेड़ा गांव के ही रहने वाले वेद प्रकाश ने कहा कि दोनों सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हैं। पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बसंती खेड़ा के रहने वाले अभिषेक पटेल ने बताया कि पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढे में पानी भर गया है। स्कूल आने जाने वाले बच्चे गिर जाते हैं। बताया कि कुछ लोगों ने अपने पास से सड़क में ईंट के टुकड़े डलवाने का काम किया है। लोगों का निकलना बड़ा मुश्किल रहता है साइकिल सवार बाइक सवार गिरते रहते हैं। कई बार लोग गंभीर घायल भी हुए हैं। राम प्रकाश सिंह ने बताया कि जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बच्चों को पढ़ने आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से मांगे की दोनों सड़कों को जल्द बनवाने का काम किया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages