विधायक ने चौडगरा-भोगनीपुर राज्यमार्ग के मरम्मतीकरण कार्य का किया पूजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

विधायक ने चौडगरा-भोगनीपुर राज्यमार्ग के मरम्मतीकरण कार्य का किया पूजन

कुल लंबाई 82 किलोमीटर, जनपद के अंदर 28.505 किलोमीटर में होगा कार्य

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने शनिवार को कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में 13 करोड़ 65 लख रुपए से 28.505 किलोमीटर लंबाई के भोगनीपुर-घाटमपुर चौडगरा राजमार्ग के बीसी के साथ विशेष मरम्मत के कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस सड़क के मरम्मत के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने अनुरोध स्वीकार करते हुए इस कार्य के लिए स्वीकृत प्रदान की है। जिसके तहत यह कार्य शुरू होगा। जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला कटरा चुनपुज सामुदायिक मिलन केंद्र कैलाश मंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने 13 करोड़ 65 लाख रुपए से 28.505 किलोमीटर लंबाई के भोगनीपुर घाटमपुर चौडगरा राजमार्ग संख्या 46 के बीसी के साथ विशेष मरम्मत के कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि यह

राजमार्ग के मरम्मतीकरण कार्य का पूजन-अर्चन करते विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल।

मार्ग खराब हो गया है जगह-जगह गड्ढे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस सड़क की विशेष मरम्मत कराने का अनुरोध किया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए स्वीकृत प्रदान की है। जिसके तहत यह काम होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास के काम कराया जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भोगनीपुर घाटमपुर चौडगरा राजमार्ग की कुल लंबाई लगभग 82 किलोमीटर है लेकिन फतेहपुर जनपद के अंदर यह लंबाई 28.5 किलोमीटर है। जिसमें बीसी के साथ विशेष मरम्मत का कार्य होगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एके गुप्ता अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार, यशपाल, नगर पंचायत जहानाबाद चेयरमैन सैयद आबिद हसन के अलावा सभासद महेश चौरसिया, पवन सिंह, अरविंद पांडेय, बलवीर सिंह, रामलखन सिंह, रामबली निषाद, चंद्रशेखर निषाद, लालू ओमर, विजय चौरसिया, मनीष सचान, दिनेश गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, अभय पटेल, शिवपूजन राजपूत, उमाकांत कुशवाहा, सतीश गुप्ता, दीपू ओमर, नगर पंचायत जहानाबाद अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह के अलावा राघवेंद्र सिंह सेंगर, सभासद अलीम कुरैशी, सर्वेश सोनकर, आदित्य सिंह, शान मोहम्मद, लाल सिंह सूर्यवंशी, आशुतोष अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages