पीड़ित ने थाने के शौचालय में आत्महत्या का किया प्रयास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

पीड़ित ने थाने के शौचालय में आत्महत्या का किया प्रयास

पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध किसान ने उठाया कदम 

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना क्षेत्र के सराय सबा नगरा में बीते दिन एक महिला की हुई हत्या के मामले में आए दिन गांव से पूछताछ के लिए लोगों को थाना बुलाया जा रहा है। शनिवार को हथगाम के दो सिपाही गांव पहुंचे और एक किसान के पूछताछ की बात कह कर थाना लाए, जहां उसने प्रताड़ना से बचने के लिए शौच जाने की बात कही। सिपाही उसे साथ लेकर शौचालय गये। जहां पीड़ित ने अपनी शर्ट के सहारे फांसी लगा कर जान देने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार नगरा निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को हथगांव थाना में तैनात दो सिपाही उसके घर पहुंचे। उन्होंने पूछताछ की बात कह कर उसे थाने ले आए। बकौल राजेंद्र सिंह उसे

पीड़ित किसान राजेन्द्र सिंह।

थानाध्यक्ष के ऑफिस के अंदर ले जाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। जानवर की तरह घंटो तक पीटा गया। राजेंद्र के मुताबिक पुलिस के प्रताड़ना से परेशान होकर शौच के बहाने शौचालय गया और अपनी शर्ट से फांसी लगाई थी। पीड़ित किसान का कहना है कि ऐसी थर्ड डिग्री टॉर्चर से मर जाना ही बेहतर है। कुछ देर बाद दरवाजा न खुलने पर जब पुलिस कर्मियों ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा तो देखा राजेंद्र सिंह अपनी शर्ट के फंदे लटका मिला। पुलिस कर्मी उसे बिना देरी किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज किया गया। हालत में सुधार होने पर परिवार सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या के मामले में प्रतिदिन कुछ लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। राजेंद्र सिंह के घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक का दावा है कि प्रताड़ना का आरोप निराधार है। हत्या के मामले में पूछताछ के लिए राजेन्द्र को थाना लाया गया था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages