सैनिक गेस्ट हाउस में राहगीरों को पिलाया शर्बत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

सैनिक गेस्ट हाउस में राहगीरों को पिलाया शर्बत

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के लोधीगंज बाइपास निकट नेशनल हाईवे पर स्थित सैनिक गेस्ट हाउस में गर्मी से राहत दिलाए जाने के लिए राहगीरों को शर्बत वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने विशाल शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ज्येष्ठ माह की  चिलचिलाती कड़ी धूप में लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं समाजसेवी दर्जनों युवाओं ने राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडाई शर्बत पिलाया गया।

राहगीरों को शर्बत वितरित करते यादव महासभा के पदाधिकारी।

जिससे राहगीरों को कड़ी धूप में शर्बत पीने से राहत मिली। समाजसेवी चौधरी राजेश यादव ने बताया कि इस माह पर ज्यादा धूप होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसी धूप में जो भी लोग बाहर निकाल कर सफर कर रहे हैं। उनको रोक कर ठंडाई शर्बत पिलाने का काम यादव महासभा की टीम कर रही है जिससे लोगों को राहत मिलेगी। ऐसे ही आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर वीर सिंह यादव, विनय यादव, नर सिंह भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages