श्याम बाबू वर्मा को राज्य मंत्री प्रतिनिधि बनाये जाने पर डॉक्टर संदीप ने किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

श्याम बाबू वर्मा को राज्य मंत्री प्रतिनिधि बनाये जाने पर डॉक्टर संदीप ने किया सम्मानित

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। जल संस्थान के सेवानिवृत लेखाकार श्याम बाबू वर्मा को उनकी योग्यता एवं सामाजिक कार्यों के प्रति कर्मठता और भारतीय जनता पार्टी के प्रति सक्रिय कार्यकलापों को देखते हुए श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्य मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) का झांसी जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। श्याम बाबू वर्मा ने कई वर्षों तक झांसी जल संस्थान में अपनी सेवाएं दी हैं। राज्य मंत्री का प्रतिनिधि बनाए जाने पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में उनका सम्मान किया गया। श्याम बाबू वर्मा अपने सहयोगियों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें शॉल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात समिति के संस्थापक डॉ संदीप से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संघर्ष सेवा समिति की कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्होंने डॉ० संदीप को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते


हुए कहा संघर्ष सेवा समिति समाजसेवा के क्षेत्र में जिस स्तर पर कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय है। आज के समय में डॉक्टर संदीप जैसे व्यक्तित्व बहुत कम देखने को मिलते हैं यदि हमें समाज को उन्नति की ओर ले जाना है तो निश्चित रूप से ऐसे व्यक्तित्वों को आगे बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है। मैं आशा करता हूं डॉ० संदीप अनवरत इसी तरह समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे और मैं उन्हें आश्वासन देता हूं जहां भी मेरी आवश्यकता महसूस होगी मैं अतिशीघ्र यथा संभव सहायता करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा प्रत्येक व्यक्ति जिसमें योग्यता है वह कभी न कभी अपना लक्ष्य हासिल कर लेता है श्याम बाबू वर्मा ने जल संस्थान में सेवा प्रदान करते समय कई समाजसेवी कार्य किए हैं। उनकी राजनैतिक रुचि व सक्रियता को देखते हुए उन्हें श्रम एवं सेवायोजन विभाग की राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत का झांसी जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। जिसके लिए संघर्ष सेवा समिति उन्हें शुभकामनाएं देती है और यह आशा करती है भविष्य में भी वे राज्य मंत्री प्रतिनिधि पद पर रहते हुए समाज उत्थान में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर आर. एन वर्मा सहायक आयोग आयकर, टी. डी वर्मा सहायक आयुक्त, मनीराम वर्मा रिटायर्ड सहायक कुल सचिव विश्वविद्यालय, राजू बुक सेलर पूर्व महापौर प्रतिनिधि एवं संघर्ष सेवा समिति से नीलेश राय, रूबी वर्मा, सुमन वर्मा, मीना मसीह, आनंद चौहान, दीक्षा साहू, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, बसंत गुप्ता, सूरज प्रसाद वर्मा, रिजवान, मास्टर मुन्नालाल, राजू सेन, अनिल वर्मा, कमल मेहता, राहुल रायकवार, राकेश केवट, अजय यादव, अमित यादव, अभय यादव, नीलू यादव, रतिराम यादव, प्रमेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages