सीएसजेएम विश्वविद्यालय में "बॉन्डिंग बियॉन्ड बॉर्डर्स" पत्रिका का विमोचन, वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की ओर एक नई पहल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

सीएसजेएम विश्वविद्यालय में "बॉन्डिंग बियॉन्ड बॉर्डर्स" पत्रिका का विमोचन, वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की ओर एक नई पहल

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका "बॉन्डिंग बियॉन्ड बॉर्डर्स" का विमोचन बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीयकरण आज उच्च शिक्षा संस्थानों की अनिवार्यता बन चुका है, और सीएसजेएम विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और शोध संबंधों को विश्व स्तर पर विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं अकादमिक सहयोग प्रकोष्ठ के डीन प्रो. सुधांशु पांड्या, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसोसिएट डीन  डॉ. प्रभात द्विवेदी, एसोसिएट डीन डॉक्टर राजीव मिश्रा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आरंभ में अंतरराष्ट्रीय छात्र- प्रतिनिधियों अर्पण


साहा (बांग्लादेश), अंश सिंह राजपूत (नेपाल), हृदि चौधरी (बांग्लादेश), एवं शंभू कुशवाहा (नेपाल) द्वारा कुलपति को पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। प्रो. पांड्या ने पत्रिका की रूपरेखा और उसके उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि यह प्रयास विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाएगा। डॉ. प्रभात द्विवेदी ने कहा कि बॉन्डिंग बियॉन्ड बॉर्डर्स पत्रिका न केवल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि इसके वैश्विक जुड़ाव की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का दस्तावेज़ भी है। कार्यक्रम के अंत में डॉ.राजीव मिश्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व अंतरराष्ट्रीय सहयोग और साझेदारी की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages