चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सीएमसीएल डीपी सभागार में मंगलवार को कुछ अलग ही माहौल था। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देश पर सफलता के मंत्र कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जैसे ही प्रारंभ हुआ, सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रेरणादायक उद्बोधन और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन ने विद्यार्थियों को सफलता के वास्तविक सूत्रों से अवगत कराया।
![]() |
| सफलता के मंत्र कार्यक्रम पर बैठे वीसी |
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस आयोजन में सहभागिता की। कुलपति प्रो. मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संघ लोक सेवा आयोग, दिल्ली के चयनित मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों के अनुभवों से सीख लेने की अपील की। कहा कि यह कार्यक्रम न केवल एक संवाद था, बल्कि भविष्य की तैयारी की दिशा में एक ठोस कदम भी है। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस पहल को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरक बताया। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम से मिले मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए इसे जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।


No comments:
Post a Comment