आकाशीय बिजली व आंधी-पानी के कहर से तीन की थमी सांसे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 22, 2025

आकाशीय बिजली व आंधी-पानी के कहर से तीन की थमी सांसे

अलग-अलग क्षेत्रों में कई पेड़ हुए धराशायी, मकान मलबे में हुए तब्दील 

बेजुबान जानवर भी काल के गाल में समाए, फसलों को हुआ भारी नुकसान

फतेहपुर, मो. शमशाद । बुधवार/गुरूवार की अर्द्धरात्रि जिले में आंधी-पानी व आकाशीय बिजली कहर बनकर आई। अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से जहां किशोरी समेत तीन लोगां की सांसे थम गई वहीं कई बेजुबान जानवर भी काल के गाल में समा गए। कई स्थानों पर पेड़ भी धराशायी हुए हैं। यहां तक कि पक्के मकान भी मलबे में तब्दील हो गए। गुरूवार को पूरा दिन जिले में आंधी पानी व आकाशीय बिजली की चर्चाएं होती रहीं। उधर प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी रहा। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा रहा। 

आंधी के बीच सड़क पर गिरा पेड़।

जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी 15 वर्षीय अंशिका शुक्ला पुत्री सत्येन्द्र शुक्ला तेज आंधी व पानी आने पर घर के बाहर सूख रहे कपड़े लेने गई थी। तभी पास के खड़े पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की तीव्रता से पेड़ टूटकर अंशिका के ऊपर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि छात्रा खजुहा कस्बे के पुरूषोत्तम इंटर कालेज में कक्षा बारह की छात्रा थी। वह अपने ननिहाल नंदापुर गांव में मामा राजेश तिवारी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन भी गांव पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर बकेवर थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर आलमपुर गांव में 57 वर्षीय राम बाबू पुत्र स्व0 हीरालाल यादव अपने ट्यूबवेल की दूसरी मंजिल पर लेटे थे। बारिश और तेज तूफान के कारण ट्यूबवेल की दूसरी मंजिल भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में दबने से राम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने के बाद ग्रामीणों के बीच हाहाकार मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। आनन-फानन मलबा हटाकर राम बाबू को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रामबाबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा रहा। इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैनाकला गांव में 85 वर्षीय मौजीलाल अपने नाती के घर आए हुए थे। घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे सो रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। जिससे मौजीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मैकू (50) और राजेश (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहरौली गांव में मध्य रात्रि आए तेज आंधी पानी के चलते पड़ोसी के घर की छत में बनी दीवार बनवारी पाल के हाता के अंदर गिर गई। जिसके मलबे में दबकर बनवारी पाल की 12 भेड़ों की मौत हो गई। दस भेड़ घायल हो गई। गुरुवार की सुबह हड़कंप मचा रहा। बताया जाता है कि बनवारी पाल की भेड़ एक बाउंड्रीवाल के अंदर बंधी हुई थी। दीवार गिरने से घटना हो गई। आंधी-पानी व आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटा रहा। प्रशासन ने सभी घटनाओं की जानकारी लेकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई। साथ ही आपदा राहत के तहत सहायता राशि दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

विद्युत व्यवस्था रही बाधित 

फतेहपुर। बुधवार/गुरूवार की अर्द्धरात्रि जिले में आई आंधी-पानी व आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के बाद सबसे ज्यादा असर विद्युत विभाग में देखने को मिला। कई स्थानों पर आंधी-पानी के चलते विद्युत पोल उखड़ गए। कई ट्रांसफार्मर भी खराब हो गए। जिसके चलते शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति धड़ाम हो गई। शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो रात्रि में ही कुछ स्थानों की आपूर्ति बहाल हो गई लेकिन कुछ स्थानां की विद्युत आपूर्ति गुरूवार की सुबह बहाल हो सकी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की रात्रि से गुरूवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी, लोग भीषण गर्मी में परेशान दिखे। उधर विद्युत विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने के लिए जद्दोजहद करते देखे गए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages