शुद्ध पानी, स्वास्थ्य सेवाएं व सड़क विकास- विशेष सचिव का त्रिसूत्रीय विकास औचक अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

शुद्ध पानी, स्वास्थ्य सेवाएं व सड़क विकास- विशेष सचिव का त्रिसूत्रीय विकास औचक अभियान

पेयजल को जानवरों को धोने में न बर्बाद करें

दवाओं की उपलब्धता व सफाई पर ध्यान के निर्देश

सडक निर्माण पर धीमी प्रगति पर असंतोष

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में बुनियादी विकास की नब्ज को टटोलने और जनहित योजनाओं की हकीकत परखने आज उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव एवं जनपद नोडल अधिकारी धीरेन्द्र सिंह सचान का एक्शन मोड देखने को मिला। न केवल जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया गया, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत भी परखी गई और साथ ही कर्वी-देवांगन मार्ग चौड़ीकरण कार्य पर भी सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही विशेष सचिव ने नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार को निर्देश दिए कि समय-समय पर सभी गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें। इस व्यापक निरीक्षण अभियान में परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम एके भारती, यांत्रिक अभियंता सुमित कुमार, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक आलोक कुमार, नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक कमला कांत शुक्ला तथा स्वास्थ्य व जल निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते विशेष सचिव

हर घर जल योजना की हकीकत

विशेष सचिव ने सिलौटा मुस्तकिल पेयजल समूह योजना के अंतर्गत ग्राम वरहट व सिंहपुर का दौरा कर हर घर नल योजना का जमीन पर सत्यापन किया। उन्होंने मिथलेश, राजाराम, राधेश्याम, शिवनरेश (वरहट) और युसुब, ननबुद, बंशीलाल (सिंहपुर) जैसे ग्रामीणों के घरों में जाकर नल से पानी निकलवाकर देखा और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर संतोष जताया। ग्रामीणों से अपील की कि यह पानी पीने के लिए है, जानवरों को धोने में या बेकार बहाने में नहीं। साथ ही ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि पानी की बर्बादी को रोकें।

ग्राम वरहट व सिंहपुर पर हर घर नल योजना का स्थलीय निरीक्षण करते विशेष सचिव

स्वास्थ्य सेवाओं की क्लीनिकल जांच

संयुक्त जिला चिकित्सालय व आयुष्मान आरोग्य मंदिर वरहट का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानी। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी व्यवस्था, वार्डों की सफाई, चादरों की स्थिति, भोजन व्यवस्था, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, पंजीकरण काउंटर, हेल्प डेस्क और एसएनसीयू वार्ड सहित हर विभाग का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था निरंतर अच्छी बनी रहे, खराब चादरों को नियमित बदला जाए और मरीजों को समय से जननी सुरक्षा योजना सहित सभी लाभ मिलें। ब्लड बैंक में अधिक से अधिक रक्तदान सुनिश्चित कराने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ गीता देवी से 14 प्रकार की जांचों, टेली कंसल्टेशन, ओपीडी और रोगी कल्याण समिति की गतिविधियों की जानकारी ली। स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी दवाएं उपलब्ध रहें व समय से सेवाएं दी जाएं।

संयुक्त जिला चिकित्सालय व आयुष्मान आरोग्य मंदिर वरहट के निरीक्षण पर विशेष सचिव

कर्वी-देवांगना चौड़ीकरण पर फटकार

विशेष सचिव ने कर्वी से देवांगना मार्ग के 7.64 किमी चौड़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की देरी से कार्य धीमा हुआ है, हालांकि 60 प्रतिशत कार्य

सडक चौडीकरण पर जांच करते विशेष सचिव

हो चुका है। इस पर नोडल अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और साफ कहा शासन की मंशा के अनुसार कार्य की रफ्तार बढ़ाओ, मैनपावर लगाओ और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages