डीएम ने शासकीय अधिवक्ताओं व अभियाेजन अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । शासकीय अधिवक्ता एवं अभियोजन अधिकारी आपराधिक वादों में प्रभावी पैरवी करते हुए अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाए जाने के लिए कार्यवाही करे और इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी अपराधी बिना सजा के छूटने न पाए। जिलाधिकारी जे. रीभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में शासकीय अधिवक्ताओं व अभियोजन अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित वादों में गवाहों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा प्रभावी रूप से पैरवी करने के निर्देश अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं को दिए। उन्होंने आपराधिक प्रकरणों एवं महिला अपराध से संबंधित मामलों तथा अन्य कानून व्यवस्था से संबंधित प्रकरणों के वादों में पैरवी एवं निगरानी करते हुए
![]() |
| शासकीय अधिवक्ता व अभियोजन अधिकारियों को निर्देश देती डीएम। |
कार्यवाही कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने निस्तारित वादों के मामलों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए कार्रवाई कराई जाने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत संबंधी मामले, महिला अपराध, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे एवं अन्य वादों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा लोक अदालत में भी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार समेत ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं जिला शासकीय अधिवक्ता सहित संबंधित अधिवक्ता एवं अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment