रेल यात्रियों को स्काउट गाइडों ने पिलाया शीतल जल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

रेल यात्रियों को स्काउट गाइडों ने पिलाया शीतल जल

आगामी 10 दिनों तक स्टेशन परिसर में लगाया जाएगा कैंप 

बांदा, के एस दुबे । लू के थपेड़ों और धूप की तपिश के बीच तप रहीं ट्रेनों में यात्रा करने वालों को हर कदम पर पानी की दरकार होती है। रेलवे स्टेशनों में ठंडा और साफ-सुथरा पानी ढूंढे नहीं मिलता। यात्रियों को इस संकट से निजात दिलाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे स्काउट-गाइड टीम आगे आई है। धूप में स्काउट-गाइड से जुड़े रेल कर्मियों ने हजारों यात्रियों को ट्रेनों पर ही ठंडा पानी मुहैया कराया। रेलवे स्टेशन में उत्तर मध्य रेलवे स्काउट-गाइड टीम की ओर से मंगलवार को नि:शुल्क शीतल पेयजल शिविर शुरु किया गया। इसका उद्घाटन रेलवे मजिस्ट्रेट दिव्याकांत सिंह राठौर और रेलवे सीएमएस डाॅ. राहुल उपाध्याय तथा स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे ने संयुक्त रूप से किया। स्काउट-

स्टेशन में यात्रियों को पानी पिलाते स्काउट-गाइड।

गाइड ने यात्रियों को पानी पिलाने के साथ ही उनके बर्तनों में भी पानी उपलब्ध कराया। ट्रेन के अंदर ठंड पानी मिलने से यात्रियों ने काफी राहत महसूस की। संत तुलसी पब्लिक स्कूल प्रबंधक संत कुमार गुप्ता ने भी अपनी टीम के साथ स्काउट-गाइड का सहयोग किया। बताया कि पेयजल शिविर आगामी 10 दिनों तक लगातार जारी रहेगा। स्काउट ग्रुप लीडर श्यामेंद्र गुप्ता के साथ शुभम खरे, प्रीति, संजय कुशवाहा, मोहित सोनी, गुंजन शुक्ला, निर्मला, रोशनी, शैलू, तौहीद अहमद, बेचैन कुमार, सुरेश साहू समेत तमाम रेल कर्मचारी स्काउट-गाइड ने भागीदारी की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages