जिले के पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

जिले के पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

दिवंगत पत्रकार करुणा सिंधु के आश्रितों के लिए 25 लाख की मांग 

ज़िला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का दिलाया भरोसा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के संबंध में गुरूवार विभिन्न पत्रकार संगठनों ने संयुक्त रूप से ज़िला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजकर त्वरित कार्रवाई की पुरजोर मांग की। ज़िला पत्रकार एसोसिएशन/संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया एवं फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व तमाम पत्रकार एवं छायाकारों ने मीडिया सेंटर में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे जहां पर सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डा. अविनाश चन्द्र त्रिपाठी को सौंपा।

अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी।

ज्ञापन में दोनों संगठनों के अध्यक्ष क्रमशः अजय सिंह भदौरिया एवं नागेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के पत्रकारों की तरफ़ से बताया कि इस जनपद में लगभग ढाई दशक से कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार करुणा सिंधु चतुर्वेदी का विगत नौ अप्रैल को आकस्मिक निधन हो गया है। स्व. चतुर्वेदी के निधन के बाद उनके नाबालिग बच्चों एवं पत्नी के सामने जीवन यापन की कठिनाई तो उत्पन्न हो ही गई है, साथ ही बच्चों की शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। अधिकारी द्वय ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उपरोक्त सन्दर्भ में वे अतिशीघ्र अपनी रिपोर्ट के साथ ज्ञापन शासन को अग्रसारित कर देंगे और निजी तौर पर भी शासन स्तर पर पैरवी करेंगे। दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों के मसले पर शासन और प्रशासन के अति संजीदा होने की बात कहते हुए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। मांग किया कि उपरोक्त स्थिति के दृष्टिगत वरिष्ठ पत्रकार करुणा सिंधु चतुर्वेदी के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से कम से कम 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता कराई जाए, जिससे कि दिवंगत पत्रकार के आश्रितों का जीवन यापन हो सके। इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार दादा श्रवण श्रीवास्तव एवं प्रेमलाल साहू समेत तमाम वरिष्ठ व युवा पत्रकार, छायाकार बंधु आदि मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages