उद्यमियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

उद्यमियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें : आयुक्त

मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में दिए गए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण करें। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में पेयजल की समस्या का निराकरण करने के लिए जलनिगम के अधिकारियों को स्वीकृत किये गये बजट रुपये 284 लाख से शीघ्र कार्यदायी संस्था के द्वारा कार्य शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में खाली औद्योगिक प्लाटों के आवंटन की कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा द्वारा बताया गया कि मुख्यालय स्तर पर ई-आक्शन की कार्यवाही किये जाने के लिए सूची प्रेषित की गई हैं। मुख्यालय स्तर से आवंटन की प्रक्रिया की जानी है, जिसके सम्बन्ध में आयुक्त ने उक्त आवंटन सूचना उद्यमियों को संयुक्त निदेशक उद्योग के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में स्वतंत्र विद्युत फीडर के

उद्योग बंधु की बैठक में मौजूद मंडलायुक्त व अधिकारी।

बनाए जाने की मांग पर विद्युत की ट्रिपिंग को ठीक किए जाने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। औद्योगिक आस्थान बाॅदा के उच्चीकरण के अन्तर्गत द्वितीय फेस में कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ की सड़क की नालियों की सफाई कराये जाने तथा खराब एलईडी लाइट ठीक कराये जाने व निर्माणाधीन गेटों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को औद्योगिक क्षेत्र में स्वतंत्र विद्युत फीडर की व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने और विद्युत आपूर्ति की ट्रिपिंग में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राज्यमार्ग कबरई से महोबा की स्ट्रीट लाइट को ठीक कराये जाने तथा सड़क की मरम्मत के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश एनएचआई के अधिकारी को दिये। आयुक्त ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए की संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने निवेष मि़त्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए बैंको में लम्बित आवेदनों का शीघ्र एलडीएम को सम्बन्धित बैंक शाखाओं से प्रकरणों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार ने उद्यमियों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत पांच लाख से अधिक धनराशि तक का ऋण 10 प्रतिशत अनुदान पर उद्योगों को बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है। उद्यमी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार, उपायुक्त उद्योग गुरूदेव, उद्यमीगण संतोष गुप्ता, अशोक गुप्ता, मनोज शिवहरे, मनोज जैन समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages