चालक को झपकी आ जाने से हुआ हादसा
फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र स्थित हसवा’ चौकी के समीप ओवरब्रिज पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। यह हादसा उस समय हुआ जब चालक को भोर पहर झपकी आ गई। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद के सिराथू थाना क्षेत्र के राघुपुर शमशाबाद गांव निवासी राहुल यादव कंटेनर लेकर कानपुर से प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में हसवा ओवरब्रिज पर चालक को झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में कंटेनर के खलासी अमर पटेल घायल हो गए। वहीं चालक राहुल यादव का पैर
![]() |
| ओवर ब्रिज की बाउण्ड्री में घुसे कंटेनर का दृश्य। |
कंटेनर के केबिन में फंस गया। जिससे उसका पैर पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया। मौके पर पहुंची थरियांव पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारु करा दिया गया है।


No comments:
Post a Comment