हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । गुरूवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सामूहिक दुराचार के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सामूहिक दुराचार के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र मुन्ना 22 वर्ष, महेश पुत्र स्वर्गीय नन्हेलाल 30 वर्ष निवासीगण ग्राम जाफरपुर थाना हथगाम थाना क्षेत्र के कसराव तिराहा मोड़
![]() |
| पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त। |
से पहले खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार गुप्ता अपने हमराहियों के साथ आनन फानन पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर वांछित चल रहे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।


No comments:
Post a Comment