लेखपालों पर बढ़ रहा काम का बोझ, बनाया जाता दबाव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 22, 2025

लेखपालों पर बढ़ रहा काम का बोझ, बनाया जाता दबाव

नरैनी, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को तहसील के नीलकंठ सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संघ अध्यक्ष राकेश बुंदेला ने कहा कि एक लेखपाल के पास तीन से चार अतिरिक्त क्षेत्रों का चार्ज होने से काम का बोझ बढ़ रहा है, साथ ही अविलंब कार्य पूरा करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। कहा कि लेखपालों के हेल्थ कार्ड, क्रॉप कटिंग का वर्ष 2017 के बाद से अब तक का भुगतान, सदस्यों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति व

बैठक में मौजूद लेखपाल संघ पदाधिकारी

अन्य बकाया आदि का भुगतान जल्द कराए जाने की मांग की गई। बैठक में प्रिंस शुक्ल, रामकिशोर वर्मा, दीपक त्रिपाठी, शैलेन्द्र तिवारी, गोविंद शुक्ला, लालमन सिंह, नृसिंह नारायण हरिहर, राकेश राजपूत, अनिल पटेल, राजेंद्र सिंह, सुजीत कुमार, पंकज अवस्थी, रविशंकर, प्रवेश वर्मा सहित तहसील नरैनी के समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages