प्रबंध समिति अध्यक्ष बने कमलेश और राजेश प्रबंधक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 22, 2025

प्रबंध समिति अध्यक्ष बने कमलेश और राजेश प्रबंधक

बबेरू, के एस दुबे । जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के चुनाव मे प्रबन्धक राजेश अग्रहरि, अध्यक्ष कमलेश प्रसाद गुप्ता विजयी घोषित किए गए। कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के चुनाव के प्रबंधक पद में राजेश अग्रहरी ने 89 वोट प्राप्त किए और अपने प्रतिद्धंदी राकेश कुमार गुप्ता को पराजित किया। उन्हें 18 मत मिले। राजेश अग्रहरि 71 मतों से विजयी हुए। अध्यक्ष पद में कमलेश गुप्त 83 मत मिले। प्रतिदंदी श्रीराम गुप्त को 24 मत मिले। जिसमें कमलेश को मतों से विजयी हुए। एक वोट अवैध मिला। वहीं कोषाध्यक्ष पद में भोला शंकर गुप्ता, उप

चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारी।

प्रबंधक पद में राजा सिंह परमार, उपाध्यक्ष में डॉ. रामप्रकाश मिश्रा, वहीं कार्यकारिणी सदस्य में हिमांशु त्रिपाठी, माता प्रसाद शिवहरे, संतराम गुप्ता, शिवभोला गुप्ता, रामलाल गुप्ता, शिवआसरे गुप्ता, संतोष कुमार अग्रवाल, विजयी घोषित किये गये। चुनाव अधिकारी मेजर मिथिलेश कुमार पाण्डेय पर्यवेक्षक धर्मराज व सहायक चुनाव अधिकारी धनराज रहे। विजयी विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages