एनएच-44 हाईवे पर मिली लाश
पास में मिली बाइक व सर्विस रिवॉल्वर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच-44 हाईवे पर खड़ेरा गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पहचान की तो मृतक की शिनाख्त चित्रकूट निवासी और बिरधा चौकी इंचार्ज दारोगा जितेंद्र सिंह के रूप में हुई। पुलिस को मृतक के पास उसकी सर्विस रिवॉल्वर और बाइक भी बरामद हुई है, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सड़क हादसे से मौत की आशंका मान रही है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति
![]() |
| दारोगा की फोटो |
और दारोगा की तैनाती को देखते हुए अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चित्रकूट निवासी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह की अचानक हुई इस रहस्यमय मौत से विभाग में शोक की लहर है।


No comments:
Post a Comment