भाई से मिलने आई थी बहन
लौटते वक्त मौत ने घेर लिया
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और हर आंख नम हो गई। हादसा लूप लाइन चौराहे के समीप एक ढाबे के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। मृतकों की पहचान फतेहपुर जनपद के रहने वाले मनोज उर्फ टिंकू और उनकी पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि ललिता देवी अपने भाई से मिलने राजापुर आई थीं। कुछ दिन पहले उनके भाई का एक्सीडेंट हुआ था। भाई से मुलाकात के बाद दोनों पति-पत्नी सुबह लगभग 10 बजे बाइक (यूपी 71एस 9823) से वापस फतेहपुर लौट रहे थे। तभी कौशांबी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 95 टी 8901) ने उन्हें सीधा टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार और टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों ने
![]() |
| घटनास्थल पर बिखरी बाइक व मौके पर ट्रक के नीचे दबे दंपति |
घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर राजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश रहा और कई ने कहा कि राजापुर मार्ग पर भारी वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है। एसपी अरुण कुमार सिंह ने हादसे को लेकर एक वीडियो बाइट जारी करते हुए बताया कि ललिता देवी अपने भाई से मिलने आई थीं। उनके भाई का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था। वापसी में यह हादसा हुआ है। ट्रक चालक फरार है, लेकिन जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment