गैस एजेंसी के गोदाम को आबादी से दूर किए जाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

गैस एजेंसी के गोदाम को आबादी से दूर किए जाने की मांग

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सांपा ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के घनी आबादी शादीपुर में इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम से भविष्य में हादसे का संदेह जताते हुए गोदाम को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से की है। बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी ने ज्ञापन देते हुए कहा कि गैस कंपनियों के गोदाम शहर के मध्य मुख्य आबादी में विगत कई वर्षों से चल रहे हैं। शहर के मुख्य रिहायशी इलाके में स्थित गोदाम में हर वक्त बड़ी संख्या भरे और लीकेज गैस सिलेंडर रखे रहते हैं। ऐसे में आवश्यक वस्तु होने के साथ ही इस अति संवेदनशील सामग्री के संधारण एवं वितरण के समय जरा सी चूक सैकड़ो परिवारों को तबाह कर सकती है। शहर के अधिकतर उपभोक्ता शादीपुर स्थित इंडेन गैस एजेंसी से जुड़े हुए हैं। शादीपुर शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में से एक होने कारण घनी आबादी वाला इलाका भी है। यह एजेंसी सबसे पुरानी होने कारण इसमें हजारों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। लिहाजा इस एजेंसी में गैस सिलेंडरों का संधारण एवं

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

वितरण सबसे अधिक होता है। जिससे बड़े पैमाने पर यहां पर भरे हुए सिलेंडरों को लेकर आने-जाने ट्रैकों की आवाजाही अनवरत लगी रहती है। उसके मुताबिक संबंधित विभाग द्वारा सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई नहीं देती है। परिसर के अंदर और बाहर अक्सर सिलेंडर से भरे हुए ट्रक दिखाई देते हैं ऐसे वक्त में अगर सिलेंडर लेने वालों की भीड़ लगी हो और आपात स्थिति बन जाए तो अफरा तफरी की स्थिति में कतई किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। डीएम से मांग किया कि गोदाम को आबादी से तत्काल दूर करवाया जाए। ज्ञापन देने वाले में संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, धीरज बाल्मीकि, विनोद सिंह चंदेल, रज्जन गुप्ता, संजय जौहरी, हिमांशु श्रीवास्तव, बृजेंद्र यादव एड, मो आसिफ एड, पुष्पेंद्र यादव एड, मो. मुकीम, प्रिंस गुप्ता, दीपू सिंह, रामबाबू कश्यप आदि लोग रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages