दैवी आपदा में सरकार बनी सहारा, राज्य मंत्री ने दी 4 लाख की राहत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 24, 2025

दैवी आपदा में सरकार बनी सहारा, राज्य मंत्री ने दी 4 लाख की राहत

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के विकासखंड मऊ के ग्राम पंचायत धुरेहटा की निवासी श्रीमती प्रेमा देवी को आकाशीय बिजली गिरने से पति की हुई आकस्मिक मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 4 लाख रूपए की सहायता राशि दी गई। यह राहत राशि राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार रामकेश निषाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दी गई। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है। उन्होंने योगी सरकार की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका

अधिकारियों साथ बैठक लेते राज्य मंत्री

विश्वासष् को दोहराते हुए कहा कि ऐसे क्षणों में शासन की संवेदनशीलता ही जनता के विश्वास का आधार बनती है। कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, को-ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/बांदा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, मऊ एसडीएम सौरभ यादव, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जल संसाधन एसके प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता सहित अन्य नागरिक भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages