मानवता के प्रकाशपुंज डॉ बीके जैन को विजनरी इंडियन अवॉर्ड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 22, 2025

मानवता के प्रकाशपुंज डॉ बीके जैन को विजनरी इंडियन अवॉर्ड

अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने किया सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पाँच दशकों से अंधत्व निवारण व मानव सेवा को समर्पित सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं निदेशक डॉ बीके जैन को विजनरी इंडियन अवॉर्ड से नई दिल्ली में आयोजित एक विशिष्ट सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर गोल्डन स्पैरो संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मान स्वरूप यह पुरस्कार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने दिया। मंच पर आयोजक संस्था के निदेशक डॉ तिलक तंवर एवं डॉ आरती मल्होत्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। डॉ जैन को यह सम्मान देशभर में स्वास्थ्य सेवा, विशेष

डॉ बीके जैन को अवार्ड देतीं मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों

रूप से दृष्टिहीनता निवारण के क्षेत्र में किए गए दीर्घकालिक, दूरदर्शी और चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए प्रदान किया गया। उनका जीवन न केवल चिकित्सकीय सेवा का परिचायक है, बल्कि यह सामाजिक चेतना और करुणा की एक सशक्त मिसाल भी है। डॉ जैन द्वारा संचालित सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय ने लाखों लोगों को दृष्टि प्रदान कर उनके जीवन में उजाला फैलाया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages