कान की मशीन से बेल्ट-स्टिक तक वितरित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सेवा भारती चित्रकूट एवं अलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में एक सराहनीय सेवा कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट मुख्यालय के विनायकपुर वृद्धाश्रम में किया गया, जिसमें वृद्धजनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के में सात बुजुर्गजन- राजबहादुर, रामपाल यादव, राजमनिया, कमला देवी, विजय बहादुर और राजरानी- को कान की मशीनें उपलब्ध कराई गईं। साथ ही अन्य सभी जरूरतमंद वृद्धजनों को गले, घुटने और कमर की बेल्टें तथा सहारा देने वाली स्टिक भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धजनों से हालचाल जाना और संस्थान संचालन को निर्देशित किया कि सभी बुजुर्गों की आवश्यकताओं की सूची बनाकर शीघ्रता से मुहैया कराएं।
![]() |
| वृद्ध को किट वितरित करते सेवा भारती चित्रकूट के जिला महामंत्री |
जिला दिव्यांगजन अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव ने भरोसा दिलाया कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध हर संभव सुविधा को बिना झिझक बताया जाए, उनका प्रयास होगा कि हर जरूरतमंद बुजुर्ग को उसका लाभ मिले। सेवा भारती चित्रकूट के जिला महामंत्री व पैरा लीगल वालंटियर राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि वे विगत कई वर्षों से वृद्धजनों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लगातार प्रयासरत हैं। स्पष्ट किया कि संस्था की जो भी मांगें सामने आई हैं, उन्हें भरसक पूरा किया गया है और आगे भी इसी समर्पण से सेवा जारी रहेगी। इस मौके पर श्रवण एवं वाणी विशेषज्ञ विनीत पांडे ने उपस्थित बुजुर्गों को कान की मशीन के इस्तेमाल और उसकी सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। वहीं पुनर्वास विशेषज्ञ रूपेश भगत, डी.पी. अर्रनव उत्तम, वृद्धजन और स्टाफ के अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment