भाकियू टिकैत गुट ने बैठक कर पंचायतों पर बनाई रणनीति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 23, 2025

भाकियू टिकैत गुट ने बैठक कर पंचायतों पर बनाई रणनीति

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं के अलावा जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि अलग-अलग स्थानों पर पंचायत आयोजित करके समस्याओं के निराकरण की आवाज बुलन्द की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जिले का किसान तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट किसानों की इस लड़ाई को सड़क पर उतरकर लड़ेगा। उन्होने कहा कि तीन जून को प्रेमनगर, दो जून को सवंत, चार जून को

बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह।

विजयीपुर ब्लाक, दस जून को धाता कस्बा, आठ जून को मंडासरांय चौराहा, तीस मई को तेलियानी ब्लाक के धरमपुर, तीन जून को महरांव व इसी दिन बहुआ ब्लाक में पंचायत का आयोजन करके किसानों की समस्याएं प्रमुखता से उठाई जाएंगी। बैठक का संचालन जिला महासचिव नवल सिंह ने किया। इस मौके पर नागेन्द्र पाल, विवेक सिंह, छोटेलाल सोनकर, ममता गुप्ता, मुन्ना शेख, दिनेश शुक्ला, विपिन द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह, धनंजय, रमानन्द, शिवभवन, रोहित, भानू पाण्डेय, भानू पटेल, छोटू यादव, दीपक मौर्य भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages