विधायक ने भादर गांव में नंदी गौशाला का किया लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 23, 2025

विधायक ने भादर गांव में नंदी गौशाला का किया लोकार्पण

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ऐरायां विकास खंड की ग्राम पंचायत भादर में लाखों की लागत से निर्मित कराई गई नंदी गौशाला का खागा विधायक कृष्णा पासवान ने विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने गौ सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्वान पुरोहित द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच गो पूजन भी किया, इसके बाद विधायक ने अपने हाथों से गाय एवं बछिया को मिष्ठान खिलाकर तिलक करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गौ सेवा एवं गौ संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रही है और पूरे प्रदेश के गांव-गांव में दो सालों से निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जहां गौ हत्याओं पर रोक लगेगी वही उनके संरक्षण के साथ ही दूध-घी, मक्खन, छाछ आदि भी

नंदी गौशाला का लोकार्पण करतीं विधायक कृष्णा पासवान।

बनाया जाएगा जो आसानी के साथ लोगों को उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि गाय का दूध अमृत के समान होता है इसका सेवन करने वाले लोग जहां शारीरिक तौर पर हस्ट एवं पुष्ट रहते हैं वहीं दूसरी ओर उनका मानसिक विकास बड़ी तेजी से होता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को गाय के दूध का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा के साथ गौ सेवा करने वाला व्यक्ति हमेशा तरक्की की राह पर आगे बढ़ता है, इसलिए सनातनी होने के नाते सभी को गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। इस मौके पर पशु विभाग में एनके सचान, एक्सईएनन दिवाकर, खंड विकास अधिकारी ऐरायाँ, एडीओ एजी. देवेंद्र कुमार मिश्रा, पशु डॉक्टर प्रेमनगर अजय कुमार, ग्राम प्रधान रेनूका तिवारी, प्रतिनिधि राजेश तिवारी, ग्राम सचिव प्रशांत कुमार मौर्य के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages