तीसरे दिन भी विद्युत कर्मियों का तीन घंटे विरोध प्रदर्शन जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 23, 2025

तीसरे दिन भी विद्युत कर्मियों का तीन घंटे विरोध प्रदर्शन जारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पर प्रबंधन की हठवादिता के चलते विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे इस मामले में प्रभावी हस्तक्षेप कर निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कराएं। आज लगातार तीसरे दिन भी बिजली कर्मियों ने हाइडिल कॉलोनी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तीन घंटे का विरोध प्रदर्शन जारी रखा। संघर्ष समिति के पदाधिकारी राजेश कुशवाहा ने कहा है कि बिजली कर्मचारी इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को कोई तकलीफ नहीं होने देना चाहते। इसी दृष्टि से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी शांतिपूर्वक ध्यान आकर्षण आंदोलन चला रहे हैं किंतु प्रबंधन इस ध्यान आकर्षण आंदोलन को हड़ताल बताकर बिजली कर्मियों को डराने, धमकाने, उत्पीड़न करने, ट्रांसफर करने,

तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन करते विद्युत कर्मी।

संविदा कर्मियों की बड़े पैमाने पर छटनी करने आदि जैसे उत्पीड़नात्मक कदम उठाकर ऊर्जा निगमों में अनावश्यक तौर पर अशांति का वातावरण बना रहा है। वक्ता कमलेश पाल ने कहा कि बिजली कर्मचारियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है। उनके नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों ने 2017 में 41 प्रतिशत एटी एंड सी हानियों को घटाकर 2024 तक 16.5 प्रतिशत कर दिया है किंतु निजी घरानों से मिली भगत के चलते पावर कारपोरेशन का प्रबंधन उनके सामने झूठे मनगढ़ंत आंकड़े रखकर घाटे का हवाला देकर निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है और टकराव का वातावरण बना रहा है। विरोध सभा की अध्यक्षता राजेश कुशवाहा व संचालन सुमित भट्टाचार्य ने किया। सभा मे जेई मो नफीस, प्रियंका पाल, प्रीति सिंह, पुष्पा देवी, सीमा बेगम, अनुराग कुमार, विजय चौहान, शिवा चौरसिया, रवि रंजन, दीपनारायण, पवन कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारी रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages