बिजली और पानी संकट से जूझ रहे शहरवासी, बुंदेलखंड इंसाफ सेना का प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 21, 2025

बिजली और पानी संकट से जूझ रहे शहरवासी, बुंदेलखंड इंसाफ सेना का प्रदर्शन

सिर पर कूलर रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे संगठन पदाधिकारी, नारेबाजी

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, चौबीस घंटे बिजली-पानी आपूर्ति की मांग

बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड इंसाफ सेना के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। अशोक लाॅट चौराहे से सिर पर कूलर रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि जबरदस्त गर्मी में बिजली और पानी के लिए शहरवासियों को जूझना पड़ रहा है। बिजली विभाग और जल संस्थान के अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। एक-एक बाल्टी पानी के लिए शहरवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में बिजली गुल रहने और पेयजल आपूर्ति समय से न होने पर बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। बुधवार को अशोक स्तंभ तिराहे से सिर पर कूलर रखकर संगठन पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने कहा कि गर्मी में बिजली विभाग की ओर से कोई भी राहत नहीं दी जा रही है। जबकि इस समय 24 घंटे बिजली आपूर्ति की आवश्यकता है। घंटों बिजली आपूर्ति बाधित

सिर पर कूलर रखकर प्रदर्शन करते इंसाफ सेना के पदाधिकारी।

रहती है। रात के समय कटौती होने से शहरवासी हलाकान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी फोन तक रिसवी नहीं करते हैं। पेयजल आपूर्ति भी समय से नहीं हो पा रही है। संगठन पदाधिकारियों ने बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारियों को 24 घंटे आपूर्ति बहाल रखने के निर्देश जारी किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और कार्रवाई किए जाने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों को फोन से सूचना देने का प्रयास किया जाता है, लेकिन अधिकारी समस्या समाधान दूर की बात फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। प्रदर्शन के समय रामसुफल, राजेंद्र सोनी, अरुण यादव, मोहनलाल वर्मा, राजेश, चुन्नीलाल, दद्दू, संतराम, छोटेलाल, सत्यप्रकाश, बल्देव आदि मौजूद रहे। संगठन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages