विधिक जागरूकता शिविर-श्रमिकों को मिले अधिकारों का पाठ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

विधिक जागरूकता शिविर-श्रमिकों को मिले अधिकारों का पाठ

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अनोखी पहल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के सोनेपुर कर्वी में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों के लिए एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के तहत जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में हुआ। शिविर में सुश्री वर्णिका शुक्ला (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) ने मजदूर दिवस के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन श्रमिकों की संघर्षगाथा और उनके अधिकारों के सम्मान का प्रतीक है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेन्द्र प्रताप शुक्ला ने मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीकरण व श्रम कार्ड के लाभों की जानकारी दी, वहीं प्रो बोनो अधिवक्ता हेमराज सिंह ने बताया कि भारत में यह

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बोलती सुश्री वर्णिका शुक्ला

दिवस पहली बार 1923 में मनाया गया और अब यह सामाजिक न्याय का अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बन चुका है। अधिकार मित्र ममता सोनी ने श्रमिकों को दुर्घटना या आकस्मिक हालात में मिलने वाली सरकारी सहायता की जानकारी दी और मनोज द्विवेदी ने श्रम पंजीकरण की प्रक्रिया मात्र 20 रूपए शुल्क में कराने की बात कही, जिससे मजदूर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर रामबहोरी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि, प्रकाश संखवार, कान्त गर्ग, इन्द्रजीत पाण्डेय, अंगदबाबू सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages