गणेश बाग के पास बनेगा अत्याधुनिक मॉडल स्कूल, डीएम ने किया भूमि का निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

गणेश बाग के पास बनेगा अत्याधुनिक मॉडल स्कूल, डीएम ने किया भूमि का निरीक्षण

बनाडी गांव में प्रस्तावित विद्यालय के निर्माण की तैयारी तेज

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के विकास खंड कर्वी के ग्राम पंचायत बनाडी (गणेश बाग के पास) में प्रस्तावित मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने भूमि का निरीक्षण किया। यह विद्यालय पूर्व माध्यमिक से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा को दो मंजिला, आधुनिक सुविधाओं से युक्त संरचना के रूप में विकसित किया जाएगा। निरीक्षण में डीएम ने तहसीलदार कर्वी को निर्देशित किया कि भूमि का शीघ्र चिन्हांकन कर कार्यदायी संस्था को हस्तांतरित कराया जाए। साथ ही यूपीपीसीएल (उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट

मौके पर जांच करते डीएम

कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि कार्य समयबद्ध ढंग से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यह स्कूल जिले में एक शिक्षा का आदर्श केंद्र बने, इसके लिए बाल वाटिका, बहुद्देशीय हाल, स्टाफ आवास, गार्डन रूम, खेल मैदान, जल आपूर्ति व विद्युतीकरण जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर अमर सिंह राठौर एवं सहायक अभियंता सुनील कुमार कनौजिया भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages