पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किए 4.5 लाख रुपये
बांदा, के एस दुबे । कम्पनी व बीसी ग्रुप बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4.5 लाख रुपये नगर कोतवाली पुलिस ने बरामद किए हैं। शुक्रवार को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कम्पनी बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों शीबू पुत्र यूसुफ खान निवासी निम्नीपार और जासिम उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र जुनैद रहमान निवासी मर्दननाका को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज की रहने वाली अफरोज पत्नी आरिफ द्वारा थाना कोतवाली नगर पर आरजेएस निधि प्राफिट लिमिटेड नामक कम्पनी व बीसी ग्रुप बनाकर लाभ का लालच
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में शीबू और जासिम। |
देकर स्वयं के साथ ठगी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दी गई थी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करते हुए प्रकरण में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों अभियुक्तों को नवाब टैंक अतर्रा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि यह लोगों से रुपया ठगी करने के बाद कार्यालय बंद कर भाग निकले थे। पुलिस टीम में उप निरीक्षक परवेज अहमद, कांस्टेबल फिरोज अंसारी व अखिलेश कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment