शुक्रवार को यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
बांदा, के एस दुबे । काली फिल्म लगाकर चौपहिया वाहन चलाने वालों की खैर नहीं होगी। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई चौपहिया वाहनों के शीशों में लगी काली फिल्म उतारी गई। हिदायत दी गई कि दोबारा काली फिल्म लगाने पर चालान किया जाएगा। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों में अवैध रूप से लगी काली फिल्म के विरुद्ध एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें चारपहिया वाहनों मे अवैध रूप से लगी लगी काली
![]() |
| चौपहिया वाहनों में लगी काली फिल्म उतारते यातायात पुलिस कर्मी। |
फिल्मों को हटवाया गया और वाहन चालकों को काली फिल्म के दुष्परिणामों व कानून प्रावधानों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। साथ ही आम जनमानस से भी अपील की गई कि यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार की काली फिल्म न लगाएं। जनपद में यातायात व कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें। यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि अभियान चलाकर चौपहिया वाहनों के शीशों में लगवाई गई काली फिल्म उतारी जा रही है। दोबारा काली फिल्म लगे होने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment