आंधी-तूफान में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 22, 2025

आंधी-तूफान में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

पांच बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

आर्थिक सहायता की उठी मांग

सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के रामनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुरेहटा में सोमवार रात्रि कुदरत का कहर ऐसा टूटा कि एक परिवार हमेशा के लिए मातम में डूब गया। अचानक आई आंधी-पानी व गरजते बादलों के बीच आकाशीय बिजली ने एक 32 वर्षीय युवक रामबदन पुत्र शिवभजन की जान ले ली। बताया गया कि वह घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था, तभी तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने उसे मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी प्रेमा देवी बेसुध हो गई और मासूम बेटियों की चीखें हर किसी की आंखें नम कर गईं। रामबदन के पांच बेटियाँ- शिवानी (10), शिवदेवी (8), रितिका (6), राधिका (4) और महक (6 माह) हैं, जो अब पिता की छाया के बिना जीवन जीने को मजबूर हैं। यह दृश्य इतना

घुरेहटा में शव का पंचनामा कराती रैपुरा पुलिस

हृदय विदारक था कि गांव का हर शख्स गमगीन नजर आया। सूचना पर पहुंची रैपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची, जिन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। अब पूरा गांव शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता और अनाथ बच्चियों के भविष्य की सुरक्षा की मांग कर रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages