नरैनी, के एस दुबे । बेसहारा और घायल गोवंशों की सेवा हेतु रामपुरवा में नई गौशाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया। बालाजी गौ वात्सल्य संरक्षण केंद्र द्वारा रामपुरवा के लपरहाई पुरवा में एसडीएम अमित शुक्ला ने भूमि पूजन किया । गोशाला आयोजन मंजू गौतम ने बताया कि गौशाला का संचालन एक एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा और यह परियोजना पूरी तरह से स्वैच्छिक सहयोग और दान पर आधारित होगी। इसका निर्माण दो बीघा में लगभग
![]() |
| भूमि पूजन करते हुए एसडीएम व अन्य। |
35 लाख की लागत से होगा । यह उनकी निजी भूमि है। इसमें शेड, चिकित्सा केंद्र, चारे और पानी की व्यवस्था के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कार्यक्रम में तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, डिप्टी सीईओ विजय कुमार कमल, डॉ. अभिषेक सिंह, प्रभारी निरीक्षक राममोहन राय, सोनू करवरिया , रवि शंकर मिश्रा, सौरभ गौतम, सर्वेश, राकेश चौरसिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमेश तिवारी ने किया।


No comments:
Post a Comment