जंगल में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 22, 2025

जंगल में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

चार दिन पुराना शव बता रही पुलिस, फोरेंसिक टीम ने लिए नमूने

नरैनी, के एस दुबे । घर से लापता अधेड़ का शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। शव चार दिन पुराना बताया जा रहा है। फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल नमूने एकत्र किए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कालिंजर थाना क्षेत्र के नौगवा गांव के मजरा क्योटरा निवासी राजा (50) वर्ष पुत्र महावीर का शव नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुर्दीरामपुर जंगल में पानी की टंकी के पीछे पड़ा हुआ मिला जिसको आज सुबह जब चरवाहे जंगल की ओर मवेशी चरने गए तभी शव को देखा और गांव वालो की जानकारी दिया । ग्राम प्रधान फूला यादव ने घटना की जानकारी कोतवाली

मौके पर नमूने एकत्र करती फोरेंसिक टीम।

पुलिस को दिया । कोतवाली उपनिरीक्षक इंदल यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया । मृतक का भतीजा नन्ना पुत्र दद्दी ने बताया एक महीने पहले राजा ने अपना एक बीघा खेत 3 लाख रुपए में बेचा था हो सकता है बेच का रुपया राजा के पास था किसी ने रुपया छीनकर हत्या कर दिया हो। मृतक आपस में पांच भाई है यह सबसे छोटा भाई था यह विवाहित था 3 पुत्र व 3 पुत्री है पत्नी का देहांत पहले हो चुका है । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह शव चार दिन पुराना बताया जा रहा है पैर के पंजों को जानवर खा गए है । यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages