जातिगत जनगणना के लिए मानी सरकार, खुशी का माहौल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 1, 2025

जातिगत जनगणना के लिए मानी सरकार, खुशी का माहौल

बांदा, के एस दुबे । कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित को जातिगत जनगणना सरकार द्वारा कराने के लिए मान लेने पर कांग्रेस के ओबीसी नेता पूर्व जिला महामंत्री केपी सेन ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। क्योंकि श्री सेन जी ने सबसे पहले राहुल गांधी से यह मांग की थी। इसी खुशी में राहुल गांधी द्वारा की गई मांग

जिलाध्यक्ष को मिठाई खिलाते ओबीसी नेता केपी सेन।

और संघर्ष के सामने सरकार झुकी। इस पर सभी का आभार जताते हुए मिठाई का वितरण किया गया। इस मौके पर संकटा प्रसाद त्रिपाठी, सत्य प्रकाश द्विवेदी, बी.लाल, अशोकवर्धन कर्ण, युवा कांग्रेस नेता असद अल्वी, नत्थू सेन, सब्बीर, शिवबली सिंह समेत कांग्रेसी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages