समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती, पानी में जमकर खेले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 20, 2025

समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती, पानी में जमकर खेले

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हो रहा समर कैंप का आयोजन 

बांदा, के एस दुबे । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप में मंगलवार को बच्चों ने जमकर मस्ती की। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हिंदी माध्यम के समर कैंप का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने समर कैंप के महत्व को बताते हुए कहा कि समर कैंप के आयोजन से विद्यालय के बच्चों में पढ़ाई के अतिरिक्त खेलकूद एवं उनके अतिरिक्त योग्यता का परिचय निकाल कर सामने आता है, जिसके द्वारा बच्चा समझ में अपना जीवन यापन एवं अपना स्थान सुनिश्चित करता है। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन छोटे बच्चों के अंदर एक आत्मविश्वास को जागृत करता है। उसे आगे

समर कैंप में मस्ती करते हुए बच्चे। 

बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता के द्वारा बच्चों के संबोधन में यह कहा गया कि अपेक्षा के अनुरूप इस बार समर कैंप में छात्र संख्या पर्याप्त रूप में उपस्थित है। आगामी समर कैंपों में इस छात्र संख्या को बढ़ाते हुए और अच्छी व्यवस्था के साथ हम एक भव्य आयोजन करेंगे। इस समर कैंप में सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर के प्रधानाचार्य नरेंद्र अवस्थी भवराव देवरस शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य नीलम भी उपस्थित रहीं। मंच पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्याम किशोर दीक्षित व महेश मिश्रा उपस्थित रहे। संगीत संचालन ज्ञानदीप ने किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages