मोदी मॉडल का चित्रकूट संस्करण, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में चला महाअभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 25, 2025

मोदी मॉडल का चित्रकूट संस्करण, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में चला महाअभियान

मां मंदाकिनी के घाटों पर गूंजा स्वच्छता का मंत्र

काशी की राह पर चित्रकूट

अब हर घाट बनेगा तीर्थ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मां मंदाकिनी की निर्मल धारा को फिर से अविरल व पवित्र बनाने की पहल अब केवल सरकारी कामकाज नहीं, बल्कि जनआंदोलन बन चुकी है। शनिवार को पंडित दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित मां मंदाकिनी गंगा स्वच्छता अभियान के तहत रामघाट, राघव घाट और प्रयाग घाट पर एक ऐतिहासिक सफाई महाअभियान चला। इस पावन यज्ञ की अगुवाई खुद उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की। घाटों पर झाड़ू लेकर उतरे मंत्री ने स्वच्छता के इस संग्राम को संकल्प का रूप देते हुए कहा कि यह केवल घाटों की सफाई नहीं, यह हमारी आस्था की रक्षा है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में काशी के 80 घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया था, तब किसी को विश्वास नहीं था कि वहां फिर आचमन हो सकेगा, लेकिन आज काशी के घाटों की तरह मंदाकिनी भी स्वच्छ और निर्मल बने, यही हमारा लक्ष्य है। मंत्री ने कहा कि सरकार, प्रशासन, संत समाज और सामाजिक संगठनों की यह एकजुटता ही चित्रकूट की आत्मा को संवार रही है। यह सिर्फ स्वच्छता नहीं, यह संस्कृति है, संकल्प है और सेवा है।

सफाई अभियान में मंत्री जी

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जल शक्ति रामकेश निषाद, बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, पद्मश्री सम्मानित उमाशंकर पांडेय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भैरव प्रसाद मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, दिनेश तिवारी, जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह पटेल, आलोक पांडेय, समेत अनेक जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा और सामाजिक संगठन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल शोध
मन की बात सुनते डीआरआई के संगठन सचिव व मंत्रीगण

संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन के नेतृत्व में हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकारीगण और संत समाज ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, एसडीएम मझगवां (मप्र), एसडीओपी चित्रकूट (मप्र), अधिशासी अभियंता सिंचाई एसके प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, गुरु प्रसाद सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी इस मिशन में शामिल हुए।

मंदाकिनी सफाई में उमडा जनसमुदाय

हादसे की झलक- राज्य मंत्री गिरकर हुए घायल

स्वच्छता अभियान में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद घाट पर असंतुलन के कारण फिसलकर गिर पड़े, जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार दिया और मंत्री को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बावजूद मंत्री ने अभियान के प्रति अपना संकल्प जताया।

मंदाकिनी के कचडे के साथ डीआरआई संगठन सचिव व मंत्री 

मन की बात संग विचारों की बात

चित्रकूट मंडल के बूथ संख्या 81 सतना के दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में पीएम मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार तथा सतना नगर निगम महापौरयोगेश ताम्रकार सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages