बीओबी का केक काटकर मनाया 118 वां स्थापना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 19, 2025

बीओबी का केक काटकर मनाया 118 वां स्थापना दिवस

शिविर में 20 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । बैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक कर्मियों ने सर्वप्रथम केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर स्थापना दिवस की बधाई दी तत्पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था के सहयोग से लगभग बीस रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय ब्रांच के क्षेत्रीय प्रमुख अरविन्द कुमार समेत अन्य बैंक कर्मियों ने केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का भी क्षेत्रीय प्रमुख अरविंद कुमार ने फीता काटकर किया। श्री कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा हर तरह के सामाजिक कार्यां में सहयोग करता है। वह चाहे रक्तदान हो या अन्य सामाजिक कार्य।

बीओबी के स्थापना दिवस पर केक काटते बैंक कर्मी।

हर स्वस्थ्य व्यक्ति तीन महीने रक्तदान कर सकता है। जिससे एक रक्तदान से चार जिंदगी बचाई जा सकती है। शिविर ने बीस रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और दस रक्तदाताओं ने आगे रक्तदान की इच्छा जाहिर करते हुए रजिस्ट्रेशन करवाया। रक्तदान करने वालों में हेमंत बाजपेई, रवि कुमार, हर्षिता गुप्ता, आशीष कुमार, अवनी मल्होत्रा, निखिल श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, कमल पांडेय, अवधेश सिंह, विराट मिश्रा, देवी सहाय यादव, विमलेश कुमार, गोपाल कृष्णा, शैलेन्द्र कुमार, धनजंय पाल, सोनू कुमार, रंजना, जितेंद्र, तौफीक, शांतनु ने रक्तदान किया। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय से उप क्षेत्रीय प्रमुख पुनीत श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार जांगिड़, मनमोहन मीना, क्षेत्रीय अधिकारी अनुज जायसवाल, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, गौरव पाल, बीसीटीवी प्रयागराज मंडल से मंडलीय जनसमपर्क अधिकारी पंकज यादव, सुधीर, धीरज, ज्ञानेंद्र, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र स्टाफ से  मेडिकल ऑफिसर रक्तकेन्द्र अभिषेक सिंह, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब सहायक राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, लैब अटेंडेंट सुलभ श्रीवास्तव, मेडिकल कॉलेज छात्र मनीष कुमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages